लडकिया UPSC २०१० के मेरिट लिस्ट में सबसे आगे

Wednesday, May 11, 2011

यूपीएससी ने सिविल सर्विस के लिए चुने गये अभ्यर्थियों की सूची बुधवार को
जारी कर दी. इस बार चेन्नई की एस दिव्यदर्शिनी टॉप पर रहीं. दिव्यदर्शिनी ने
तमिलनाडु के डॉ आंबेडकर विवि से बीए, बीएल किया है. उन्हें यह सफलता दूसरे
प्रयास में मिली.
दूसरे स्थान पर भी महिला अभ्यर्थी ही रहीं. उनका नाम श्वेता मोहंती हैं.
मोहंती ने हैदराबाद के गोकाराजू रंगराजू इंजीनियरिंग कॉलेज से कंप्यूटर साइंस
में बीटेक किया है. श्वेता ने तीसरे प्रयास में सफलता पायी. तीसरे स्थान पर
आरवी वरुण कुमार रहे. कुमार ने चेन्नई डेंटल कॉलेज से बीडीएस किया है. वरुण
ने भी यह सफलता तीसरे प्रयास में पायी.
पिछले साल आइपीएस के लिए चयनित
नालंदा जिले के मूल निवासी राहुल कुमार सिन्हा को 60 वां स्थान मिला है. यह
उनका तीसरा प्रयास था. पिछले वर्ष 142 वां स्थान हासिल कर वह आइपीएस के लिए
चयनित हुए थे. उनके पिता विजय कुमार सिन्हा जमुई में जिला जज हैं.
राहुल की सफलता पर उनके चाचा पटना के निवर्तमान ट्रैफिक एसपी अजीत कुमार
सिन्हा ने कहा कि पिछले साल ही मैंने राहुल से यह कहा था कि भारतीय पुलिस
सेवा के आगे का पायदान प्रशासनिक सेवा है, तब उसने जो वादा किया, उसे आज सच
कर दिखाया है.
Share this article on :

0 comments:

Post a Comment

 
© Copyright 2010-2011 HinDunia All Rights Reserved.