वार्षिक बजट २०१२ : एक नजर

Saturday, March 17, 2012

केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी द्वारा शुक्रवार को लोकसभा में पेश वर्ष 2012-13 के आम बजट में आपने क्या खोया और क्या पाया, आइए इस पर एक नजर डालते हैं :

क्या पाया :

-आयकर में छूट की न्यूतम सीमा 1,80,000 रुपये से बढ़ाकर 2,00,000 की गई है।

-कर स्लैब में सुधार : दो से पांच लाख रुपये आय पर 10 फीसदी कर तथा पांच लाख से 10 लाख रुपये तक की आय पर 20 फीसदी और 10 लाख रुपये से अधिक आय पर 30 फीसदी कर का प्रस्ताव है।

-रोगों से बचाव के लिए स्वास्थ्य जांच पर 5,000 रुपये तक खर्च को कर से मुक्त रखा गया है।

-उत्पाद शुल्क में कटौती के कारण एलसीडी व एलईडी टेलीविजन सेट सस्ते हो जाएंगे।

-जीवन रक्षक दवाइयां, ब्रांडेड रेडीमेड कपड़े सस्ते होंगे।

-बैटरियों पर लगने वाला उत्पाद शुल्क हटा लिए जाने से इलेक्ट्रॉनिक वाहन सस्ते हो सकते हैं।

-सौर ऊर्जा लैम्प, एलईडी लैम्प, चांदी के ब्रांडेड गहने, प्राकृतिक गैस, एलएनजी, यूरेनियम, विमान के कल-पुर्जे, टायर, परीक्षण उपकरण, कंस्ट्रक्शन मशीनरी और मोबाइल सस्ते होंगे।

क्या खोया :

-तैयार वस्तुओं पर उत्पाद शुल्क बढ़ाए जाने से दैनिक उपयोग की ज्यादातर वस्तुएं महंगी हो जाएंगी।

-निजी अस्पतालों में इलाज कराना और महंगा हो जाएगा।

-हवाई यात्रा, होटल में ठहरना तथा वकील की मदद लेना और महंगा हो जाएगा।

-लक्जरी कार, सोना, पॉलिस किए हुए रत्न-जवाहरात महंगे होंगे।

-चार मीटर से अधिक लम्बी कार, जिसके पेट्रोल इंजन की क्षमता 1,200 सीसी हो तथा डीजल इंजन की क्षमता 1,500 सीसी हो, महंगी हो जाएगी।

-हर फिक्र को धुएं में उड़ाने के शौकीन तथा तम्बाकू का सेवन करने वालों को सिगरेट, बीड़ी और पान मसालों की कीमत अब ज्यादा चुकानी होगी।

-शराब के शौकीनों को भी जेब पहले से ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी।

-फोन बिल, टीवी, एसी, फ्रिज, घड़ी, बैंक ड्राफ्ट, ब्यूटी पार्लर, कोचिंग, मकान खरीदना और कोरियर सेवा महंगी हो जाएगी।

 
Share this article on :

0 comments:

Post a Comment

 
© Copyright 2010-2011 HinDunia All Rights Reserved.